कहने को तो नगर पंचायत, पर शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे वासिंदें.
-
13 माह से आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर की पेयजलापूर्ति बाधित.
-
हौज बन गया शोभा की वस्तु, शुद्ध पेयजल के लाले.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.
महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में बीते 13 महीने से पेयजलापूर्ति बाधित है। दसहरा,दीपावली, छठ व होली जैसे पर्व में भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिला। करोड़ों की लागत से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जलमीनार का निर्माण करवाया गया, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकें। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व राजनीतिक उदासीनता के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि नगर पंचायत में करोड़ों के लागत की पानी टंकी पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाई गई, लेकिन दुर्भाग्य है निर्माण के बाद लोगों को ठीक से पानी नहीं मिल रहा है।13 महीनें से उपभोक्ताओं को एक बूंद पानी नसीब नहीं हाे रहा पाया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार:
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी टंकी सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। जबकि, पता चला है कि इसमें मामूली सी खराबी है। लेकिन आज तक इसकी मरम्मत की दिशा में किसी ने पहल नहीं की है।
जब कि नगर पंचायत का सीमा विस्तार भी हुआ है। जहां आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां के सुबिधाए कौन कहे पूर्ववर्ती वार्डों में पानी के लाले पड़े हैं। जबकि भीषण गर्मी किसी तरह बीत रहा है। लोग बोतल बंद या आर ओ के पानी पर आश्रित है। जनप्रतिनिधियों के सारे वादें धराशायी हो गये है।
ईओ ने क्या कहा:
इस संबंध में ईओ सुरभि मिश्रा का कहना है की सड़क चौड़ीकरण में सभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जलापूर्ति बाधित है. डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया है,स्वीकृति मिलते ही आगे का कार्य किया जाएगा.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.