Maharajganj

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ

● जय श्री राम के नारे से गूंजता रहा सीमा क्षेत्र

हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/निचलौल

निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद से सटे बैठवलिया गांव में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों और जय श्री राम के जयकारों से सीमावर्ती इलाकों के गांव भक्तिमय हो गया। वही कलश यात्रा में रथ पर सवार झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। सीमा जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि श्री श्री 1008 नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शुभारंभ के लिए गांव स्थित माता मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर मिश्रौलिया, शीतलापुर गांव होते हुए नारायणी गंडक नहर के तेरह चार नहर पुल पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर गया। उसके बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंच समाप्त हो गई। 6 अप्रैल को भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन हो जाएगा। महायज्ञ में कथा वाचक मनीष पराशर निवासी अयोध्या की ओर से कथा किया जाएगा। इस दौरान कौशल सिंह, विकास तिवारी, उमाशंकर पाल, बेचन पासवान, मोहनलाल, प्रेमलाल आदि लोग मौजूद रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!