Maharajganj

एक साल में ही टूटने लगी करीब एक करोड़ की पुलिया

  • एक साल में ही टूटने लगी करीब एक करोड़ की पुलिया.
  • सरयू नहर परियोजना विभाग के भ्रष्टाचार की खुली पोल, जर्जर हुई मुख्य मार्ग की पुलिया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा रघुनाथपुर मार्ग पर स्थित सरयू नहर की पुलिया साल भर में टूटने लगी। अभी इस पुलिया ने एक भी बाढ़ को नही झेला और स्थिति बद से बत्तर हो गई। यदि आपको इसकी लागत के बारे में पता चलेगा तो आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे इस पुलिया की लागत लगभग एक करोड़ है। और तो और निर्माण के समय के कुछ माह बाद से ही इस पुलिया का मरम्मत कार्य भी हो चुका लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस पुलिया में लगा लोहा किसी दिन बड़ा घटना को आमंत्रण दे रहा है।

क्या कह रहें क्षेत्र के राहगीर:

ग्राम पंचायत रजापुर प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि रोजाना इस मार्ग से आना जाना रहता है। कभी कभी पुलिया से निकले लोहे पर गाड़ी फिसल जाती है, यदि संभाल कर ना चले तो दुर्घटना होना निश्चित है।

ग्राम पंचायत गौहरपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिया के दोनों छोर धसता जा रहा है। आखिर निर्माण कार्य के समय अधिकारी क्या कर रहें थे। यह विभाग की घोर लापरवाही है.

क्या कहते हैं एक्ससीयन संतोष कुमार:

इस संबंध में सरयू नहर विभाग के एक्ससीयन संतोष कुमार का कहना है, जाँच कर जेई व ठेकेदार पर कार्रवाही की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!