Maharajganj

एक सप्ताह से भैंसा पुल के पास घड़ियाल की चहल कदमी जारी, दहशत में लोग.

  • एक सप्ताह से भैंसा पुल के पास घड़ियाल की चहल कदमी जारी, दहशत में लोग.
  • वन विभाग को इसके बारे में सूचना दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा: प्रधान प्रतिनिधि,
  • ग्रामीणों ने वन विभाग से घड़ियाल को पकड़ने की मांग किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
भिटौली.

महराजगंज: 12 सितंबर दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 स्थित भैंसा पुल के पास देवरिया शाखा नहर किनारे घड़ियाल देख दोपहर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। तीन दिन तक घड़ियाल भैंसा पुल के पास दिखाई दिया। उसके बाद सोहरौना राजा पुल के पास दिखाई दिया। सातवें दिन सोमवार को वह घड़ियाल अब अहिरौली गांव के पास नहर किनारे दिखाई दिया। उसके बाद मंगलवार को फिर सोहरौना राजा में दिखाई दिया वहीं बृहस्पतिवार को भी पिपरा खादर पुल के पास केले के पेड़ के नीचे बैठा हुआ दिखाई दिया बीते कई दिनों से इन्ही गावों के नहर के किनारे दिखाई दे रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों में घड़ियाल से भय व्याप्त है। लोगों ने किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जताई है। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक अधिकारी मौके पर नही पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद फ़ौजी ने कहा कि कई बार अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दिया जा चुका है लेकिन अभी तक मौके पर कोई पहुंचा नही है l अब्दुल बारी, दिनेश रौनियार, अमरनाथ निषाद, मोहम्मद हकीम,रामसूरत यादव ,शैलेश गुप्ता आदि लोगों ने वन विभाग से घड़ियाल को पकड़ने की मांग किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker