Maharajganj
एक बोरी चावल व पांच बोरी धान सेवतरी चौकी की पुलिस ने किया बरामद.

-
एक बोरी चावल व पांच बोरी धान सेवतरी चौकी की पुलिस ने किया बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चौकी सेवतरी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमजीत पटेल कांस्टेबल संदीप कुमार, राम गनेश चौहान ने मंगलवार की शाम को गस्त के दौरान झिंगटी गांव के पास से पांच बोरी धान व एक बोरी चावल लावारिस में पडी बरामद कर अग्रीम कार्रवाई के लिए थानें पर लाया और कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।
चौकी प्रभारी ओमजीत पटेल ने बताया कि क्षेत्र में गस्त के दौरान झिंगटी गांव के पास लावारिस में पड़ी पांच बोरी धान तथा एक बोरी चावल बरामद कर कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द किया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.