ई रिक्सा और बोलरो की आमने सामने की टक्कर में इण्टर का छात्र व ई रिक्सा चालक बुरी तरह से हुए जख्मी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
डाॅक्टर राजीव शर्मा ने दिखाई दिलेरी, घायलों को एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी भेजवाया.
-
भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह ने ई रिक्सा व बोलरों को कब्जे में लेकर घायलों का इलाज कराने में जुटे.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर नौडिहवा चौराहे से पश्चिम ईट भट्ठा के सामने शुक्रवार को ई रिक्सा और बोलरो की आमने सामने जोरदार टक्कर में ई रिक्सा चालक व उस पर सवार इण्टरमीडिएट का छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना स्थल पर मौजूद डाॅक्टर राजीव शर्मा ने दोनो घायलों को एम्बुलेंस से रतनपुर लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इण्टरमीडिएट के छात्र की हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोनौली कोतवाली की पुलिस बोलरो व ई रिक्सा को कब्जे में लेकर घायलों के इलाज में जुट गई।
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोरिया बाजार निवासी मनोज का 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत नौतनवां इण्टर कालेज नौतनवां में इण्टरमीडिएट का छात्र है। शुक्रवार को पढाई करके ई रिक्सा से मिश्रवलिया की तरफ आ रहा था। ई रिक्सा नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर टोला सेखुआनी निवासी 15 वर्षीय भारती पुत्र जोगिंदर प्रसाद चला रहा था।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवां ठूठीबारी मार्ग पर नौडिहवा चौराहे से 150 मीटर पहले ईट भट्ठे के सामने नौतनवां की तरफ जा रही बोलरो से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें इण्टरमीडिएट का छात्र व ई रिक्सा चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना स्थल पर पहुंचे डाॅक्टर राजीव शर्मा ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को रतनपुर सीएचसी लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इण्टरमीडिएट के छात्र अमरजीत की हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह ने ई रिक्सा व बोलरो को कब्जे में लेकर घायलों के इलाज में जुट गए हैं।
इस सम्बन्ध में भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्नताप सिंह का कहना है कि ई रिक्सा व बोलरो को कब्जे में लेकर घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.