आगनवाडी़ भवन के कायाकल्प को रोकने व गाली देने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने किया कार्यवाई की मांग.

-
आगनवाडी़ भवन के कायाकल्प को रोकने व गाली देने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने किया कार्यवाई की मांग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान ने पुलिस को दिया तहरीर.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान ने रविवार को थानाध्यक्ष को एक शिकायाती पत्र देकर गांव के कुछ लोगों पर गाली गलौज देने व आंगनवाड़ी केन्द्र का कायाकल्प कार्य जबरिया रोकवाने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष को दिये गए शिकायाती पत्र में ग्राम प्रधान ने लिखा है कि वह रविवार को अपने ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र का कायाकल्प कार्य करा रहा था.
जिस पर गांव के ही आधा दर्जन लोग मौके पर पहुंच गए और गाली गलौज व मारने पीटने की धमकी देते हुए मरम्मत कार्य को बंद करा दिया। आरोपियों का कहना था कि आंगनवाड़ी केन्द्र उनकें गाटा संख्या 393 में है जिसका स्टेआर्डर उसके पास है जब कि आगनवाडी़ भवन गाटा संख्या 395 में बना है जिसकी रिपोर्ट हलका लेखपाल व कानूनगो द्वारा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पैमाइश कर तैयार किया गया है। ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष को शिकायाती पत्र देकर सरकारी कार्य में बांधा डालने व गाली गलौज का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.