Maharajganj

आंगनवाड़ी भवन के कायाकल्प में दखल देने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने कार्रवाई की मांग किया

  • आंगनवाड़ी भवन के कायाकल्प में दखल देने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने कार्रवाई की मांग किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा के ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा में करीब 20 वर्ष पूर्व में बना आंगनवाडी़ भवन जर्जर हो गया है जिसकी सुदृढीकरण के लिए ग्राम पंचायत से कायाकल्प योजना के तहत रविवार को ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान ने मजदूर लगाकर कार्य कराना शुरू किया लेकिन गांव के ही अमीन सिंह ने मजदूरों को यह कह कर मना कर दिया कि आखनवाडी़ भवन हमारी जमीन में बना है इसे हमको यहां से हटवाना है।

मजदूरों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। मामला बातचीत से जब नही सुलझा तो ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान ने पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर गांव निवासी अमीन सिंह पर सरकारी भवन आंगनवाड़ी के कायाकल्प में दखलंदाजी व दबंगई का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया।

मौके पर पहुचीं पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुलाकर विवाद को शान्त कराकर पांच दिन का समय दिया और कहा लेखपाल को बुलाकर जमीन नपवा लीजिए। थानाध्यक्ष अमरेन्द्रकुमार कन्नौजिया का कहना है कि उक्त मामले में ग्राम प्रधान ने तहरीर दिया है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शान्त कर दिया गया है। आरोपी को जमीन नपवाने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!