अनियंत्रित स्कार्पियों किराना के दुकान मे घुसी, एक की दर्दनाक मौत चार जख्मी

● होली के उत्सव पर मृतक के घर मची चीख पुकार, गांव मे छाया मातम
हिन्द मोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांभोज मे सोमवार को एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक किराना के दुकान मे घुस गई जहां पर सामान ले रहा एक 17 वर्षीय की दर्दनाक मौत हो गई वहीं चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिसमे एक की हालत नाजुक देख रतनपुर सीएचसी से रेफर कर दिया गया। इस दर्दनाक हादसे मे स्कॉर्पियो के पचखर्रे उड गए। गुस्साई भीड ने चालक की जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नौतनवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांभोज मे सोमवार को एक किराना स्टोर पर अभय कुमार पुत्र अमित उम्र 17 वर्ष निवासी बरवांभोज, आकाश पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष निवासी बरवांभोज,स्नेहा पुत्री किशन उम्र 10, अनामिका पुत्री विष्णू उम्र 2वर्ष निवासिनी बरवांभोज और प्रिंस त्रिपाठी पुत्र संतोष मणि त्रिपाठी उम्र 18 वर्ष निवासी बरवांकला होली के त्योहार पर रंग,गुलाल व अन्य सामान खरीद रहे थे तभी एक तेज रफ्तार मे नौतनवा से चडलहा की तरफ जा रही अनियंत्रित स्कार्पियो दुकान मे घुस गई जहां मौके पर ही अभय कुमार पुत्र अमित की दर्दनाक मौत हो गई। बाकी लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर भीड इकट्ठी हो गई। शराब के नशे मे चूर चालक की भीड ने जमकर धुनाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायलों को रतनपुर सीएचसी एम्बुलेंस से भेजवाया साथ ही चालक को हिरासत मे ले लिया। रतनपुर सीएचसी से प्रिन्स त्रिपाठी पुत्र संतोष मणि त्रिपाठी की हालत नाजुक देख डाॅक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं होली त्योहार पर मृतक के परिजनो मे हाहाकार मचा हुआ है। गाँव मे मातम छा गया गया।
इस सम्बन्ध मे नौतनवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय का कहना है कि हादसे मे एक की मौत हुई है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक हिरासत मे है। परिजनो ने तहरीर दिया है। पुलिस कार्रवाई मे जुटी हुई है।