Maharajganj

अनियंत्रित पिकअप ने टैम्पू को मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

  • अनियंत्रित पिकअप ने टैम्पू को मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर समरधीरा मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर सरयू नहर पुल के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो में सवार 9 युवक घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचवाया गया। पुरंदरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिकअप व ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया।

आपको बता दें कि ऑटो मोहनापुर की तरफ जा रहा था कि सामने की तरफ से आ रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार संतराज उम्र 40 वर्ष निवासी बैदउली थाना निचलौल, कोमल उम्र 60 वर्ष, रमाकांत उम्र 60 वर्ष, अमेरिका उम्र 50, ललन उम्र 60 वर्ष, गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य पांच युवक को हल्की चोटें आईं। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर इलाज के लिए ले जाया गया है। वही पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे के लेकर थाने उठा लाई।

थानाध्यक्ष ने बताया:

इस संबंध में पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि दोनों वाहनों को थाने लाया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाही की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker