Maharajganj

अनियंत्रित ई रिक्सा से बाईक में हुई जोरदार टक्कर, दोनों चालक सहित तीन लोग जख्मी.

  • अनियंत्रित ई रिक्सा से बाईक में हुई जोरदार टक्कर, दोनों चालक सहित तीन लोग जख्मी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया चौराहें पर बाईक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें जिसें आस पास के लोगों की मदद से तीनों लोगों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप निवासी प्रमोद यादव पुत्र राम जीत यादव उम्र 22 अपने बाईक से मंगलवार की शाम लगभग छह बजें नौतनवां की तरफ जा रहा था। नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के ग्राम पंचायत महदेईया चौराहें पर नौतनवां की तरफ से आ रही अनियंत्रित ई-रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाईक सवार व ई-रिक्शा चालक रंजीत पाठक पुत्र गुलाब पाठक उम्र 28 निवासी थाना पड़रौना जिला कुशीनगर तथा साथी विनय त्रिपाठी उम्र 25 परसामलिक थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत शीशमहल गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है।

क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक:

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!