Maharajganj

अट्ठारह सूत्रीय मांगों पर बैठक कर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया अनुमोदन.

  • अट्ठारह सूत्रीय मांगों पर बैठक कर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया अनुमोदन.
  • प्रान्तीय संगठन के नेतृत्व में 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री को सौंपेगें मांग पत्र.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज / रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ब्लाक इकाई नौतनवां के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में एक बैठक की गई जिसमें पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य समिति ने अनुमोदन किया जिसको 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर संगठन की कार्य समिति ने गुरूवार को एक बैठक किया। बैठक में पुरानी पेंशन सहित अट्ठारह सूत्रीय मांग पत्र पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। अट्ठारह सूत्रीय मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, माध्यमिक विद्यालयों की तरह प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के प्रधानाध्यापक की पद्दोनन्ति, प्रोनन्त बेतनमान, 10 लाख रूपए का सामूहिक बीमा, अन्तर्जनपदीय व अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की सर्त सेवा समाप्त, ग्रीष्मकालीन समय में विद्यालय का संचालन 7:30 से 12:30 तक आदि शामिल है। अट्ठारह सूत्रीय मांग पत्र को प्रान्तीय संगठन के नेतृत्व में 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री को सौंपने की रणनीति बन चुकी है।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय, मंत्री
मनौवर अली, राकेश कुमार वाल्मीकि, चन्द्रभान प्रसाद विनोद कुमार गौतम ,संजय जायसवाल ,अरुण कुमार भंडारी ,कमलानन शुक्ल, अश्वनी कुमार भंडारी,
बृजेश कुमार, विजय कुमार ,जितेंद्र मिश्रा ,रीता ,इंदु, दुलारमती,माधुरी,मेराज अहमद,रामबेलाश चौधरी, चन्द्रभानु प्रसाद, रामनयन चौहान,मनोज कुमार, निर्मला गिरी, गुणवत्ता समन्वयक संतोष कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर शिवम कुमार, एसमाई यशवन्त चौधरी, परिचारक सुजीत चौधरी,अलोक कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker