अज्ञात कारणों से लगी रिहायशी झोपड़ी में आग, सब कुछ जलकर खाक हजारों का हुआ नुकसान.

-
अज्ञात कारणों से लगी रिहायशी झोपड़ी में आग, सब कुछ जलकर खाक हजारों का हुआ नुकसान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर मझार का टोला औरहवा कला में गुरुवार रात लगभग 2 बजे के आसपास एक रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिसमें पाँच बकरी चार मुर्गी की मौत हो गई। वही एक भैंस व उसका बच्चा बुरी तरह से झुलस गए।अन्य जानवरों को बचने के चक्कर में पशुपालक युवक भी आग के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात होने के नाते स्थानीय लोगों का सहयोग भी अधिक नही मिल पाया।
मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रानीपुर का टोला औरहवा कला निवासी जालंधर पुत्र लालसा के रिहायशी झोपड़ी में देर अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित जालंधर से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया। वही जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल सुरज कुमार पशुचिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव मौके पर पहुँचकर सहयोग का आश्वासन देते हए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
इस संबंध में नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव में बताया की मामला संज्ञान में है। मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है।रिपोर्ट के आधार पर परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.