बकरीद को लेकर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- विवादित जगहों पर न हो कुर्बानी; अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटे पुलिस

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा, सावन मेलों के आयोजन, शिवरात्रि, रक्षाबंधन व नागपंचमी के पर्वों तथा बकरीद और मुहर्रम के त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाये रखने का निर्देश दिया है। पुलिस-प्रशासन को शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से पेश आने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, मंडलायुक्तों, पुलिस कमिश्नरों से श्रावण मास और बकरीद के दृष्टिगत उनकी कार्ययोजना की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। धार्मिक परंपरा व आस्था को सम्मान दिया जाए लेकिन कोई नई परंपरा न शुरू हो।
आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के बारे में स्पष्ट शपथ पत्र लिया जाए। थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करें और पीस कमेटी की बैठक करें।
किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान तत्काल मौके पर पहुंचें। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी नेतृत्व करें। सेक्टर स्कीम लागू करें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। रोज शाम को पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 भी सक्रिय रहे।
बकरीद की नमाज से न प्रभावित हो यातायात :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रमजान में अलविदा की नमाज और ईद की तरह बकरीद के मौके पर भी धार्मिक कार्यों के कारण यातायात प्रभावित नहीं होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर शिफ्टवार नमाज अदा करने की व्यवस्था लागू कराई जाए। बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से ही स्थान चिन्हित कर लिए जाएं। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के बाद अपशिष्ट का व्यवस्थित निस्तारण हो।
कांवड़ यात्रा में केवल धार्मिक गीत बजें :
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्पीडऩ न किया जाए लेकिन यह सुनिश्चित करें कि डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत ही बजाए जाएं।
धार्मिक यात्राओं-जुलूसों में न हो अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक यात्राओं व जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शित नहीं किए जाने चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों।
कांवड़ यात्रा के लिए हों पूरे इंतजाम :
मुख्यमंत्री ने त्योहारों पर बिजली अपूर्ति सुचारु रखने का निर्देश दिया। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि को समय रहते ठीक करने की हिदायत दी। कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो। यात्रा मार्ग पर सफाई, मार्ग प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था भी हो। कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं जिनमें प्राथमिक चिकित्सा के साथ कोविड टेस्टिंग की सुविधा होनी चाहिए।