Lucknow

UP : बहुओं के जेवर बेच दी घूस, सुनवाई न होने पर पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग, जानें क्या है मामला

सीतापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर धन उगाही और अपात्र घोषित करने का खेल हो रहा है। इसकी हकीकत गुरुवार को लहरपुर के नेरिया परसिया के देशराज पासी ने बयां कर दी। विकास भवन के सामने 10 दिन से धरने पर बैठे देशराज ने भूख हड़ताल भी की। सुनवाई नहीं हुई तो गुरुवार तड़के चार बजे अशोक के पेड़ पर चढ़ गए।

खबर पाकर 9.30 बजे पहुंचे परियोजना निदेशक (पीडी) गजेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह व पुलिस ने देशराज को समझाया। दोषियों पर कार्रवाई और आवास दिलाने का भरोसा दिया तब देशराज 10 बजे पेड़ से नीचे उतरे। देशराज करीब छह घंटे पेड़ पर चढ़े रहे। देशराज 20 जून 2022 को इसी मामले में मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी पहुंचे थे।

मंत्री से राहत नहीं, अधिकारी करते सवाल

देशराज ने बताया कि वह हद से अधिक परेशान हो चुके हैं। 18 महीने पहले दोनों बहू सरोजनी व ममता के जेवर बेचकर सेक्रेटरी की मांग पूरी की। सेक्रेटरी राजेश को 20 हजार व उसके सफाई कर्मी भाई विजय को 10 हजार रुपये दिए थे। देशराज ने लहरपुर में जेवर क्रेता का नाम भी बताया। डेढ़ वर्ष से दौड़ भाग कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही के पास भी गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। देशराज ने कहा कि वह अधिकारियों के पास जाते हैं तो वे लोग तमाम सवाल करते हैं, कहते हैं क्यों पैसा दिया।

परियोजना निदेशक ने डीएम की भी नहीं सुनी

देशराज पासी ने बताया वह 21 मई 2022 को कलेक्ट्रेट आकर डीएम से मिले थे। इस पर डीएम ने परियोजना निदेशक को गांव जाकर हकीकत जांचने के निर्देश दिए थे। साथ ही सेक्रेटरी या अन्य कोई दोषी हो तो निलंबन के साथ ही उनके विरुद्ध एफआइआर भी लिखाएं। लेकिन, पीडी ने डीएम के निर्देशों का अनुपालन ही नहीं किया।

सेक्रेटरी की सुनिए…

आरोपित सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया, जिस ममता देवी के लिए देशराज आवास की मांग कर रहे हैं वह अपात्र है। सुविधा शुल्क लेने जैसी कोई बात नहीं है। देशराज ने इस मामले में हाईकोर्ट में मुकदमा भी कर रखा है। सेक्रेटरी के पास पांच ग्राम पंचायतों का चार्ज है। उनका भाई बेहटा में रायमरोड़ ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी है। वह बेहटा के ही रैघटा गांव के मूल निवासी हैं।

देशराज पासी के मामले में हम उनके गांव नेरिया परसिया आए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में ममता देवी अपात्र है। सेक्रेटरी पर आरोप लगे हैं तो उसके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है।

– गजेंद्र प्रताप सिंह, पीडी-डीआरडीए

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!