Lucknow

Ramcharitmanas Row: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर तलवार से हमला! पुलिस आयुक्त को पत्र लिख संत राजूदास पर लगाया आरोप

लखनऊ, एजेंसी। Ramcharitmanas Row : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को खुद पर तलवारों से हमला होने की बात कही है। मौर्य ने लखनऊ पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि महंत राजू दास, तपस्वी छावनी मंदिर के महंत परमहंस दास और उनके समर्थकों ने उन पर तलवारों से हमला करने की कोशिश की। बता दें कि मौर्य ने रामायण पर आधारित महाकाव्य रामचरितमानस के कुछ छंदों को विशेष जातियों और संप्रदायों पर लक्षित बताते हुए हटाने की मांग कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।

पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

मौर्य ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि यह घटना तब हुई जब वह लखनऊ के एक निजी होटल में आयोजित एक टेलीविजन शो से निकल रहे थे। हमले का हवाला देते हुए सपा नेता ने होटल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए और अपने लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी। उन्होंने पहले आरोप लगाया था कि एक साधु ने उनकी ‘रामचरितमानस’ टिप्पणी पर उनका ‘सिर काटने’ के लिए 21 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

मौर्य बोले- समर्थकों ने बचाया

सपा नेता ने आरोप लगाया कि उनको मारने के लिए घोषित इनाम के लिए ही उन्हें टेलीविजन कार्यक्रम में बुलाया गया और इसकी रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि ये सब एक सोची समझी रणनीति के तहत हुआ, लेकिन समर्थकों के दखल के बाद मैं सकुशल घर पहुंच गया।

रामचरितमानस से कई छंदों को हटाने की मांग

सपा नेता ने 28 जनवरी को कहा था कि वह धर्म के नाम पर “आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को अपमानित करने की साजिश” का विरोध करना जारी रखेंगे। उन्होंने रामचरितमानस से कई छंदों को हटाने की मांग की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!