Lucknow

PWD मुख्यालय लखनऊ में मिला क्लर्क की लाश, पत्नी ने बोलीं हत्या हुई, साथ में थे सहकर्मी

लखनऊ में हजरतगंज स्थित लोक निर्माण विभाग मुख्यालय के एक कमरे में बुधवार देर रात क्लर्क विपिन सिंह (35) का शव पड़ा मिला। उस वक्त कार्यालय में सहकर्मी आकाश और मुकेश भी मौजूद थे। शव मिलने की सूचना पर विपिन सिंह की पत्नी सपना पहुंच गई। जिसने पति की हत्या किए जाने का शक जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने विपिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विपिन के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

मूलत: प्रतापगढ़ निवासी विपिन सिंह फैजुल्लागंज में परिवार संग रहते हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र के मुताबिक विपिन बुधवार को दफ्तर आए थे। फिर घर नहीं लौटे। उन्हें तलाशते हुए पत्नी सपना मुख्यालय पहुंची। जहां उसे कमरे में पति का शव मिला। दो सहकर्मी आकाश और मुकेश भी दफ्तर में थे। सपना ने शक जताते हुए पति की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी मुख्यालय पहुंचे थे। जहां काफी देर तक हंगामा होता रहा।

इंस्पेक्टर के मुताबिक विपिन के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। उनके मुताबिक जिस कमरे में शव मिला है। वहां से शराब की खाली बोतल व अन्य सामान मिला है। फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सम्भव नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!