Lucknow

NR मंडल लखनऊ के कथित मंडल मंत्री के वेतन भुगतान में दो अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

👉उक्त नेता राजधानी में रहकर कागज में ड्यूटी करता है अयोध्या कैंट में

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एक यूनियन का मंडलमंत्री प्रकरण में उक्त मंडलमंत्री के भ्रष्टाचार अब धीरे -धीरे उजागर हो रहा है और इस प्रकरण में दो अधिकारी एवं एक आफिस इंचार्ज की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ चुके हैं यह वही इंचार्ज है जो उक्त नेताजी की डियूटी आन -आफ करता है।

रेलवे के एक अधिकृत सूत्र ने दूरभाष पर बताया कि यू आर एम यू का मंडलमंत्री अवधेश दूबे जो लोको पायलट (मेल) के पद पर अयोध्या कैंट स्टेशन पर कार्यरत है लेकिन परिवार सहित लखनऊ में रहता है यूनियन चारबाग आफिस में रहते हुए पूरे माह का वेतन और 30% माईलेज कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपये से अधिक भुगतान मुख्य कर्मी दल नियंत्रक अयोध्या कैंट, सहायक मंडल यांत्रिक अभियन्ता व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियन्ता की सहमत से होता है जिसमें सभी के हस्ताक्षर होते हैं।

तब वित्त विभाग बिल पास करता है जबकि ये दोंनों अधिकारी लगभग हर माह अयोध्या कैंट का निरीक्षण भी करने आते रहते हैं। अयोध्या कैंट का एक लोको पायलट नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि अयोध्या कैंट में रेलमंत्री एवं प्रधान मंत्री की सहमत से स्टेशन के पास रनिंग रुम भी बना हुआ है जिसके रखरखाव संबधित सामानों की आपूर्ति अपने चहेतों को ही उपलब्ध कराते हैं जिसमें सुविधा शुल्क आसानी से मिले।

विश्वस्त्र सूत्र के अनुसार इनके बारे में जनमानस में चर्चा है कि घटिया सामग्री की खरीददारी करके इतिश्री कर लेते हैंअगर एक भी फाईल ईमानदारी से चेक हो तो अपने आप भ्रष्टाचार उजागर हो जायेगा और साथ ही कार्यरत लोको इंस्पेक्टर हैं सबकी अवैध संपत्ति का पता चल जायेगा। ये सब डियूटी कम अवैध कमाई अधिक करने में सक्रिय रहते हैं.

ये यूनियनों के चंदे से लेकर कर्मचारियों के पदोन्नति के साथ -साथ सभी कार्यो में बिना फीस के कोई भी कार्य नहीं करते एवं ये सब कहीं न कहीं कमाऊ सीट पर तैनाती पा लिए हैं जबकि इन लोगों की चंदे की जांच सन् 1990 तक प्रशासन द्धारा आडिट भी था। जबकि रेल प्रशासन को चाहिए कि यूनियन के पदाधिकारियों की हाजिरी ‘मूवमेंट’माईलेज ‘ओवरटाईम, छुटटी चंदे का विवरण एवं आवास कि जांच करायी जानी चाहिए कोई भी यूनियन का नेता नियमानुसार न तो डियूटी करता है और आन लाईन हाजिरी मशीनों को खराब करवा देते हैं इनके सभी कार्यो में अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल रहते हैं।

रेलवे के आधा दर्जन लोको पायलट एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ये तथा कथित नेता इतने निडर हैं कि आये दिन अराजकता फैलाते रहते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण एक रेल चिकित्सक के साथ हो चुका है जिसे काफी जलील किया गया था रेलवे के अधिकारी समझौता करवा दिये थे। रही बात मैंकेनिकल विभाग तो ये भ्रष्टाचार में अव्वल बताया जाता है जहां रुपयों की बौछार होती है इसके अलावा इंजीनियरिंग एवं स्टोर विभाग भी पीछे नहीं है एक अधिकारी तो खुलेआम अपने चहेतों को रेवङी की तरह बांटता है।

इस संबंध में लखनऊ एक अयोध्या कैंट के कर्मियों ने अवधेश दूबे प्रकरण की जांच कराने की मांग किया है और इनके खिलाफ कार्यवाही करने की जोरदार मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!