Lucknow

NR लखनऊ मंडल मैकेनिकल के ओएंडएफ विभाग में चल रहा कमीशन खोरी का खेल, ठेकेदारों के बिल भुगतान में अधिकारी कर रहे बंदरबांट

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का मैंकेनिकल ओएंडएफ विभाग में खुलेआम खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खेल रेलवे बोर्ड एवं महा प्रबंधक आफिस का अधिकारी भी संदेह के घेरे में, रेलमंत्री का निर्देश रददी की टोकरी में पूरे मंडल में मचा भ्रष्टाचारियों का बोलबाला।

प्राप्त विवरण के अनुसार जो खबर सामने आई है वह काफी चौंकाने वाली एवं रोचकपूर्ण बतायी जा रही है एक जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला।आलमनगर का एंव चारबाग यार्ड का करोङों रूपयों का ठेका होने का समाचार मिला है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार आलमनगर का रनिंगरूम बंद चल रहा है और उस रनिंगरूम में लगभग 26 संविदा कर्मी की नियुक्ति बतायी जाती है.

जिसमें से 6- कर्मियों को चारबाग अप यार्ड में लगाया गया है बाकी 20 संविदाकर्मी कहां हैं कुछ पता नहीं और रजिस्टर में सभी कर्मियों का आन रोस्टर हाजिरी दिखाई जा रही है और पूरा पेमेंट विजिलेंस से लेकर ठेकेदारों एवं अधिकारियों द्धारा हजम किया जा रहा है।

एक ठेकेदार ने बताया कि प्रति कर्मचारी रेलवे 18000-/ रुपया ठेकेदार को देती है इस तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतिमाह कितना पैसा इन भ्रष्टाचारियों द्धारा हजम किया जा रहा है एक ठेकेदार ने बताया कि हम आपको अगले अंक में लिखित रुप से देंगे कि कौन अधि कारी कितना परसेन्ट कमीशन लेता है और तीन लोको निरीक्षक जो रेलवे मुख्यालय के अधिकारी के नाम पर खुलेआम कमीशन मांगते हैं विजिलेंस विभाग भी आया संदेह के घेरे में।

ये तो केवल लखनऊ का मामला है बाकी वाराणसी, अयोध्याकैंट, प्रतापगढ, जौनपुर आदि स्टेशनों का कमीशन खोरी का कोई लेखा जोखा नहीं है। रेल मंत्री जी आपका रेलवे बोर्ड एवं बङौदा हाऊस के दो अधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं और सतर्कता विभाग भी आया कटघरे में।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker