Lucknow

NR *लखनऊ मंडल भ्रष्टाचारियों के आगे कानून बौना, रेलवे कालोनी किराये पर रेल कर्मचारी सङक पर

लखनऊ / उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सदैव भ्रष्टाचार के मामले में अग्रणी रहा और अब एक और रेलवे कर्मियों के कारनामें उजागर
हुआ है जो आमदनी का नया श्रोत बना लिये हैं। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ आदि स्टेशनों पर तैनात रेल कर्मियों के लिए रेल प्रशासन ने रेलवे कालोनी बनवा रखा है जो बेसिक पे के अनुसार कर्मी को एलाट किया जाता है बस यहीं से मकान एलाट करने वाले बाबू यूनियनों से मिलकर खेल खेल रहे हैं।

लखनऊ चारबाग में एलडी कालोनी, फतेह अली, छोटा बरहा, एंव बङा बरहा, आलमबाग आदि स्थानों पर दर्जनों रेलवे मकानों को रेलकर्मी दोगुना किराये पर दे रखे हैं। मकान 26/A-B जो अभी भी अवैध कब्जा है।

अयोध्या कैंट, वाराणसी स्टेशनों पर भी यह धंधा बदस्तूर जारी है रेलवे के एक सूत्र ने बताया कि कुछ रेल के मकानों को कंडम दिखाकर किराया वसूला जा रहा है जितना रेल कर्मी का कमरे का किराया रेल काटती है उसका तीन एवं चार गुना अधिक किराये पर मकान किराये पर चल रहे हैं।

अयोध्या कैंट का स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक ओएस काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वह दिन भर नेतागिरी करता है और यू आर एम यू का खास गुर्गा बताया जाता है अयोध्या कैंट पर एक रेलवे कर्मी ने बताया कि हम लोग कमरे के लिए बार बार चक्कर लगा रहे हैं और उक्त बाबू क्ई रेल मकानों को किराये पर दे रखा है और जल्द ही वीडीओ बनाकर मीडिया को उपलब्ध कराया जायेगा।

लखनऊ के आलमबाग वीजी कालोनी में तो खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है शाम को शराबियों एवं जुआङियों का जमघट लग जाता है और यहां भी मकान में किरायेदार रखे गये हैं। रेलवे के एक अधिकृत सूत्र ने बताया कि रेलवे बोर्ड /रेलमंत्रालय का सख्त नियम है कि जो कर्मचारी मकान किराये पर देता है तो उसको रेलवे सीधे बर्खास्त कर देगी।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker