Lucknow

लखनऊ के अंबेडकर पार्क से चोरी हुई हाथी की मूर्ति, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश; की राजधानी लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क में लगी हाथी की मूर्तियां चोरी हो गई है।

मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पार्क के बाहर मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक अंबेडकर पार्क में हर रोज दो समय हाथियों की मूर्ति की गिनती की जाती है और इसका रिकार्ड अधिकारियों तक जाता है। मायावती सरकार के दौरान हाथी की ये मूर्तियां लगाई गई थी। मायावती के कार्यकाल के दौरान ही अंबेडकर पार्क भी बनाया गया था जहां अगल-अलग आकार के हाथियों की मूर्तियां लगाई गई थी।
इस मामले में गौतम पल्ली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक चोरी हुई हाथी की मूर्ति का वजन पांच किलोग्राम था। पुलिस के मुताबिक करीब दो साल पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसके बाद से हर रोज हाथी की मूर्तियों की गिनती की जाती है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है क्योंकि जिस स्थान से मूर्ति गायब हुई है, वह आमतौर पर जनता के लिए सीमा से बाहर है। जहां ये चोरी हुई वहां हमेशा हाईटेक सुरक्षा रहती है और सीसीटीवी से निगरानी की जाती है। हर समय कम से कम एक दर्जन सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद हाथी की मूर्ति चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!