Lucknow

मांझी गांव मे हरे आम के पेड़ों पर दबंग्ग वन माफियाओं का चला आरा, वन विभाग बना अंजान

  • मांझी गांव मे हरे आम के पेड़ों पर दबंग्ग वन माफियाओं का चला आरा वन विभाग बना अंजान

संवादाता राज लखनऊ
———————————————–

लखनऊ माल सैदापुर क्षेत्र के मंझी गाँव मे पाँच आम के पेंड काटे गये है।लकड़ कट्टा वन माफिया ने बिना परमिशन के पांच हरे भरे आम के पेड़ कटवा डाला , मुकद्दर अली वन रक्षक किस तरह से आए दिन लकड़कट्टों से हाँथ मिलाकर खेल जहां कहीं देखने को गाहे-बगाहे मिलता ही रहता है। सुर्खियों में मुकद्दर अली वन रक्षक के पद पर रहते हुए स्थानी दबंग भक्ति शक्ति लकड़कट्टों चोर चांडाल पद तो जनता के बीच में वन भक्षक दिखाई दे रहा है।

लकड़ कट्टों से हाथ मिलाते हुए चुप्पी साधते हुए सुर्खियों में नाम आता है मुकद्दर अली वन रक्षक बने भक्षक जहां पर चलाया जा रहा है पूरे देश व प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान वही हो रहा है अवैध पेड़ों का कटान वहीं उन्हीं के संरक्षण में लकड़कट्टों द्वारा हरियाली पर चलाया जाता है आरा ।

स्थानीय रेंजर मलिहाबाद को सही जानकारी ना मिलने के कारण बने रहते हैं अनजान और क्षेत्र में हो जाता है बड़े-बड़े आम के पेड़ों का कटान.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!