देखें Video…सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, आमने-सामने भिड़े माल गाड़ियों के इंजन, दो चालक गंभीर रूप से घायल

👉अभी तक रेल प्रशासन द्वारा बचाव व कार्यवाही सिफर
लखनऊ। उरे लखनऊ मंडल में हुआ भीषण हादसा यह साबित कर दिया है कि लखनऊ में भ्रष्ट नेताओं एवं अधिकारियों का गठजोङ किस कदर हावी है और ये तो भगवान का शुक्र मनाईए कि सुल्तान पुर स्टेशन पर हुई भीषण रेल दुर्घटना मात्र लोडेड मालगाङियों की आपस में भिङन्त हुई है अगर कहीं ये सवारी मेल ट्रेन होती तो कितना बङा हादसा होता ये भगवान ही जानता।
गजब के हैं रेलवे के अधिकारी मैकेनिकल विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, एवं परिचालन विभाग जो अपने बचाव के लिए आमने सामने आ गये हैं और लीपापोती का भरसक प्रयास किया जा रहा है। अब देखना ये है कि इस भीषण दुर्घटना में कौन कमजोर है जो बलि का बकरा बनेगा और अधिकारी अपने चहेतों को कहां तक बचा लेंगे लेकिन ये तो तय है कि यहां यूनियनों एवं अधिकारियों को असली दोषी को बचाना उनके दाहिने हाथ का खेल है।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को सुबह सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास आ रही दोनों मालगाङियां आमने सामने भिङ गयी एवं एवं उक्त मालगाङियों के लगभग आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गये अपुष्ट सूत्रों के अनुसार डिब्बों की संख्या बढ भी सकती है।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ मंडल में ये कोई न्ई बात नहीं है इसके पहले भी उक्त मंडल में तमाम हादसा हो चुके हैं लेकिन रेल प्रशासन के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पङने वाला। उन्हों ने बताया कि आज सुबह 5-10 पर सुल्तानपुर से वाराणसी की तरफ ओवरब्रिज के पास यह घटना हुई है.
जिसमें वाराणसी का चालक की गल्ती प्रतीत होने की अपुष्ट खबर मिल रही है जैसा कि रेलवे स्टेशन के अधिकारी बता रहे हैं इसमें दोनों चालक दल गंभीर रुप से घायल हैं वाराणसी का चालक जिसका नाम आर ए गुप्ता और सहायक चालक का नाम दिलीपकुमार व दूसरा सुल्तानपुर का अनिलकुमार -2 के साथ दुर्गा प्रसाद बताया जा रहा है इसके लिए मंडल के वरिष्ठ अधिकारी कटघरे में आ रहे हैं.
बहरहाल निष्पक्ष जांच के बाद ही पता चलेगा। सूत्रों के अनुसार एक एक रेल चालक से 18 से 20 घंटे डियूटी करायी जा रही है और दर्जनों लोको निरीक्षक मंडल आफिस में मौजमस्ती कर रहे हैं ये भी जांच का विषय है। ये वही विभाग है जहां आफिस में बैठाकर अवधेश कुमार एवं अजय कुमार गौंङ जैसे लोंगों को माईलेज दिया जा रहा है।
सूत्रों ने फोन पर बताया कि न्ई दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि घायल चालकों में एक लोको डीजल का एंव दूसरा इलैक्ट्रिक का है।इसमें लोको निरीक्षक आर ए मीना भी था। सबसे मजे की बात तो ये है कि बेलगाम ADME ओएंड एफ रोजाना फुटप्लेस दिखाकर माईलेज दिला रहा है अब इनकी भी जांच करायें मंडल रेल प्रबंधक महोदय।
( अगली खबर पढें अगले अंक में)