Lucknow

देखिए वीडियो. ट्रेन में बगैर टिकट एसी डिब्बे में घुसे यूपी पुलिस की गुंडागर्दी. टीटीई के विरोध पर हुए हमलावर

👉ऐसे मामले आए दिन आने के बावजूद जानकर अनजान बने हैं रेलवे के अधिकारी

(ओपी सिंह वैस )

लखनऊ । भाजपा सरकार पार्ट -2 में वर्दी धारी पुलिस वालों की गुंडई चरम सीमा पर पहुंच गयी है और अब जनता के साथ -साथ रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इन तथाकथित सरकारी गुंडों का शिकार हो रहे हैं और योगी जी अपनी ही पुलिस की पीठ थप थपाकर मीडिया में माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

देखिए यूपी के डीजीपी साहब एवं मुख्य मंत्री जी वीडीओ में किस तरह से दो दरोगा 15057 अमरनाथ एक्सप्रेस में टिकट मांगने पर दरोगा और सिपाही टीटीई राजेश सिंह पर भङक गये एसी -3 कोच में वर्दी में बिना टिकट एवं टीटीई को दे रहे हैं धमकी भुक्तभोगी टीटीई का नाम राजेश सिंह बताया जाता है और इनकी नियुक्ति गोरखपुर में है और यह घटना गोरखपुर -लखनऊ के बीच की बतायी जाती है।

इस पूरे घटना क्रम को एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद करके मीडिया को भेजा है। वीडीओ के माध्यम से मामला प्रकाश में आने के बाद इंडिया रेलवे चेकिंग स्टाफ संगठन ने कङी आपत्ति जताई है संगठन के संरक्षक टीएन पांडेय ने कहा कि अमरनाथ एक्सप्रेस ही नहीं गोरखपुर लखनऊ रुट पर चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, गोरखधाम, अवध, सत्याग्रह, और राप्तीसागर एक्सप्रेस में भी ये वर्दीधारी पुलिस वाले बिना टिकट एसी कोचों में धङल्ले से चलते हैं क्योंकि इनको चालू डिब्बों में चलना बेइज्जती महसूस होती है टिकट मांगने पर गाली गलौज करते हैं और बंद करने की धमकी भी देते हैं।

आईए अब बात करते हैं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की जहां विगत क्ई माह पहले एक टीटीई जिसका नाम रामबदन बताया जाता है को,गोरखधाम एक्सप्रेस में कानपुर में पुलिस वाले टिकट मांगने जाति सूचक गाली देते हुए मारकर घायल कर दिया था इसके पहले मुरादाबाद में राजधानी एक्सप्रेस में एक दरोगा से टिकट मांगना मंहगा पड़ गया था ये तो एक छोटा उदाहरण है.

मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि ऐसे बहादुर पुलिस वालों को जम्मू कश्मीर या झारखंड के नक्सलवादी एरिया में भेजना चाहिए फिर देखो इन लोगों की बहादुरी।कानपुर में टीटीई से अभद्रता करने में इस लिए बच गये की जीआरपी के जो इंचार्ज थे वे और आरोपी सिपाही ये एक जाति विशेष से ताल्लुक रखते थे जिसे विभाग के अधिकारियों ने मामला रफा दफा कर दिया।

रेलवे के आधा दर्जन चेकिंग स्टाफ की मानें तो सारी ट्रेनों में मुरादाबाद से लेकर प्रयागराज एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर तक सारी ट्रेनों में ये पुलिस वाले बिना टिकट चलते हैं इस संबध में क्ई बार खबर भी चल चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही रेल प्रशासन ने नहीं किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!