Lucknow

आशनाई में अधेड़ भाजपा नेता के इश्क ने कराई किरकिरी, सपा नेता की 26 वर्ष की बेटी को भगा ले जाने का आरोप, मामला दर्ज

हरदोई: वर्षों से पार्टी में जुड़े भाजपा के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला के सपा नेता की पुत्री से इश्क ने किरकिरी करा दी। उम्र से आधी युवती को भगा ले जाने के आरोप में उनके विरुद्ध दर्ज एफआईआर में पुलिस उनकी तलाश कर रही है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना है।

सपाइयों का आरोप है कि भाजपा नेता के किरकरी कराने पर उन्हें बैकडेट में पार्टी ने निकाला। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि आशीष शुक्ला की गतिविधियों पर पहले ही कार्रवाई की गई थी।

शहर के मुहल्ला सुभाषनगर के भाजपा के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला 13 जनवरी को सपा नेता की पुत्री को बहला फुसलाकर ले गए। सपा नेता का आरोप है कि आरोपित 47 वर्ष का है और उनका पुत्र ही 21 वर्ष का है। वह जिसे बहला फुसलाकर ले गए हैं उसकी आयु 26 वर्ष है। आयु में अंतर और भाजपा और सपा नेता के बीच आरोप प्रत्यारोप चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सपा पदाधिकारियों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है, उसमें लिखा है कि भाजपा सरकार में बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं। पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट भी किया है।

प‍िता रोते हुए बोला- तय हो चुकी है बेटी की शादी

पीड़‍ित प‍िता ने तहरीर में बताया कि शहर के मुहल्ला सुभाषनगर के भाजपा के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला उसकी 25 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। युवती की शादी तय हो चुकी है। इसी के चलते दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। भाजपा नेता की कई साल पहले शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं।

रद्द कर दी गई पार्टी की सदस्यता

भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय ने बताया कि आशीष शुक्ला को पार्टी से निकाल दिया गया है और पार्टी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। अब उनका पार्टी से कोई सरोकार नहीं है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित के परिवारवालों से पूछताछ की जाएगी। आरोपित और युवती के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डालकर ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker