ज्ञानव्यापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने पर झूमे नाथनगरी वासी..देखें Video

नवजोत सक्सेना ।।
बरेली।। बरेली को नाथनगरी के नाम से भी जाना जाता है व यहां मुख्यतः अलखनाथ मन्दिर, पशुपतिनाथ , टीबरीनाथ , धोपेश्वर नाथ, तपेश्वर नाथ समेत भगवान भोलेनाथ के तमाम सिद्ध मन्दिर हैं जहाँ रोजाना हज़ारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु आते हैं सावन के महीने में पूरी नाथनगरी बरेली भगवान शिव के जयकारों से गूंजती है इसलिए बरेली को नाथनगरी नाम से जाना जाता है.
आज जैसे ही काशी की ज्ञानव्यापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की ख़बर यहाँ के लोगों को मिली तो लोग ख़ुशी से झूम उठे व चारों ओर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगने लगे जगह जगह लोगों ने मिष्ठान वितरित किये ढोल नगाड़े बजाए व कुछ जगह आतिशबाजी भी हुई लोगों ने यहाँ अपने अपने घरों में द्वीप भी प्रज्जलित किये। शिवभक्तो ने डीडीपुरम चौराहे पर एकत्रित होकर दुर्गा मंदिर पर ढोल नगाड़े बजाए व शिव जी का पताका फहरा कर मिष्ठान वितरित किया।
वैशाख मास की पूर्णिमा सोमवार का दिन नंदी जी की 250 वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई *प्रत्येक हिंदू आज सायंकाल अपने घर के आगे, कम से कम एक दीपक अवश्य जलाएं।
– डॉ राजेश कुमार- बाल रोग विशेषज्ञ – बरेली ।
दिन सोमवार, गंगास्नान और बुद्ध पूर्णिमा के दिन काशी में शिव जी का प्रगट होना कोई साधारण सी घटना नहीं बल्कि होने वाले किसी बड़े चमत्कार का अंदेशा है आज बहुत खुशी का दिन है।
– शरद सक्सेना भाजपा नेता