-
महिलाएं कहीं से भी अपने आप को असुरक्षित महसूस न करें : वंदना अग्रहरि उपनिरीक्षक
टांडा(अम्बेडकरनगर). कोतवाली क्षेत्र में रमजान के पवित्र माह में पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया इस अभियान में कोतवाली की उपनिरीक्षक वंदना अग्रहरि ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान चल रहा है जिससे कोई भी महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करें.
इस दौरान वंदना अग्रहरि ने महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और कहा कि आज के समय में महिलाएं कहीं से भी कमजोर नहीं है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं इसलिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि घर की चारदीवारी से निकलकर बाहर काम बेहिचक करें यदि कहीं असुरक्षित महसूस करें तो पुलिस को तुरंत सूचना दें ,पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है इस दौरान महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी ,कास्टेबलअभया नन्द यादव,कास्टेबल श्यामसुंदर,महिला कास्टेबल कल्पना देवी, अंजलि आदि मौजूद रही.