Local

Video News : देखिए वीडियो, सम्मेलन में बोले सपा प्रत्याशी, पार्टी संविधान में नगर इकाई का कोई पद नहीं, कार्यकर्ताओं ने की निंदा

टांडा(अम्बेडकरनगर):  टांडा के एक मैरिज हाल में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन के लोगों के ना रहने पर लोगों ने तरह-तरह के सवाल खड़े किए समाजवादी पार्टी का मुख्य ओटबैंक  टांडा नगर में ही है और कार्यकर्ता सम्मेलन में नगर इकाई के संगठन के लोगों के न रहने पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं लोगों का कहना है कि नगर इकाई के लोगों के ना रहना पूरे नगर में गलत संदेश जा रहा है समाजवादी पार्टी नगर कमेटी  के लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में क्यों नहीं आए ।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राममूर्ति बर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान में नगर इकाई का कोई पद ही नहीं है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा द्वारा नगर कमेटी के बारे में यह कहना नगर के कार्यकर्ताओ ने निंदा की है”हिंदमोर्चा” की टीम ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसकल यादव से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि नगर अध्यक्ष की नियुक्ति समाजवादी पार्टी में लखनऊ से संस्तुति पर ही  होती हैl

क्षेत्र में नगर अध्यक्ष जलालपुर मोहम्मद नदीम, टांडा नगर अध्यक्ष सैयद कशीम अशरफ तथा नगर पंचायत इल्तिफातगंज के नगर अध्यक्ष सरदार आलम है इन सभी की नियुक्ति लखनऊ की संस्तुति पर ही की आती है लेकिन सपा प्रत्याशी द्वारा आयोजित प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन में नगर इकाई का ना होना  समर्थकों में गलत संदेश दे रहा है कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं की भागीदारी भी ना के बराबर रही। कार्यकर्ता सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग जमकर धज्जियां उड़ाई गई कोरोना गाइडलाइन का इस सम्मेलन में कहीं अता-पता नहीं रहाl

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker