Video News : अरसावां गांव के नाराज़ ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान को निलंबित करने की मांग की
टांडा(अम्बेडकरनगर): विकास खंड टाण्डा के ग्राम अरसावां में दबंग कोटेदार की ग्रामीणों द्वारा की जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद श पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया। कार्डधारको ने सामूहिक रूप से कोटेदार पर घटतौली व अवैध धन उगाही और गाली गलौज का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि शासन की मंशानुसार सभी उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री के साथ गत माह दिसंबर से आगामी मार्च तक प्रति कार्ड एक किलो फॉर्चून तेल, चना व नमक तथा खाद्यान्न का वितरण करना है। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण तेल, चना, नमक को पैकेट से निकाल कर खुला देना है लेकिन ग्रामसभा अरसावां, दाऊचक, वाहिद पट्टी के कोटेदार प्रेम चन्द वर्मा द्वारा उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सामग्रियों का वितरण नहीं किया गया जिससे नाराज़ उपभोक्ताओं ने ग्राम प्रधान श्रीमती नसीम बानों से किया।
प्रधान पति हसन हैदर ने जब कोटेदार से खाद्य सामग्री के साथ अतिरिक्त सामग्रियों के वितरण की मांग किया तो कोटेदार गाली गलौज करते हुए कार्डधारकों को डांट कर भगा दिया ।ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से जब शिकायत किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम सभा अरसावां पहुंचे टाण्डा सप्लाई इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा ने उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज किया।
अंत्योदय कार्ड धारकों ने अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया कि हमेशा गल्ला कम देने के साथ 10 रुपये भी लेते हैं। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने घटतौली व अभद्रता का आरोप दर्ज कराया। उक्त सरकारी उचित दर की दुकान पर कुल 203 राशन कार्ड बताया जा रहा है जिसमें 170 पात्र गृहस्थी व 34 अंत्योदय कार्ड धारक हैं तथा 33 वर्षों से लगातार वितरण कर रहा है । ग्रामीणों ने उचित दर विक्रेता की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की ।