Local

Video : भाजपा पार्टी ने अपनी झोली से ही खुद खींच लिया अपनी सीट राजेश गौतम को पुनः टिकट देकर भाजपा ने खुद एक सीट कम कर ली

कादीपुर सुल्तानपुर : भारतीय जनता पार्टी ने विधायक राजेश गौतम को पुनः भाजपाई से टिकट देकर अपनी पार्टी का एक सीट खुद ही कम कर लिया. योगी सरकार सरकार उत्तर प्रदेश में जरुर बेहतरीन कार्य किये मगर उनके बिधायक क्या इसकी भनक भी योगी जी को नहीं लगने दिया हम मानते हैं कि योगी जी ने गरीबों को आवास दिया राशन दिया मोदी जी ने किसान सम्मान निधि दी योगी जी ने ईश्रम के माध्यम से लोगों को एक हजार रूपया दिया गैस सिलेंडर दिया.

राम मन्दिर निर्माण का कार्य किया और भी बहुत सारी चीज़ें की जनता के बिकास के लिए मगर कादीपुर बिधान सभा के बिधायक राजेश गौतम ने यहां के पब्लिक को क्या दिया इसका भनक भी योगी जी को नहीं लगने दिया बिधायक जी ने जाति स्तर पर भेद भाव किया पत्रकार को जेल भेजवाया कई मुकदमे पत्रकार के खिलाफ लिखवाया सिर्फ इस लिए कि उसने इनके खिलाफ सच्चाई को उजागर किया उसको धमकी दिया.

इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात तो यह कि इन्होंने अपना घर बनवाया गाडियां ली दोस्तपुर से महावीरन जाने वाले रोड को भि बनवाना उचित नहीं समझा और तो और दोस्तपुर से नेमपुर सड़क को भी भूल गये जब भी बिकास की बात की तो कादीपुर का नाम ही इनके जुबान पर रही जो भी किये सिर्फ कादीपुर शहर के लिए किते क्षेत्र गांव वा दोस्तपुर ब्लाक एवं अन्य ब्लाकों को अपने बिकास से कोसों दूर रखे अपना तो बिकास बिधायक जी ने खुद कर लिया मगर क्षेत्र की जनता के बिकास को भूल गये जिसकी वजह से यहां के हर तबके के लोगों में इस बिषय की चर्चा है कि बिधायक जी अपने बिकास के आगे क्षेत्र के बिकास को भूल गये जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को ये सीट गंवा कर चुकानी होगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!