Local

Video : निशुल्क भोजन बैंक के नए बिल्डिंग का मंत्रोच्चार के बीच हुआ उद्घाटन

टांडा(अम्बेडकरनगर): टांडा में थिरुआपुल के निकट निशुल्क भोजन बैंक के नए बिल्डिंग का उद्घाटन हिंदू ,मुस्लिम और सिख तीनों समुदाय के विद्वानों के धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ नए भवन के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे सभी लोगो  ने सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा के इस कार्य की सराहना की।

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह बग्गा विगत कई वर्षों से भोजन बैंक के माध्यम से लोगों को निशुल्क भोजन दे रहे हैं उनके इस सामाजिक कार्य की लोगों ने प्रशंसा की है  विषम परिस्थितियां होने के बावजूद इस लंगर व्यवस्था को कभी बंद नहीं होने दिया कई वर्ष पूरा होने के बाद उन्होंने भोजन बैंक के लिए नए भवन का निर्माण करवाया.

जिसका आज विधिवत हिंदू ,मुस्लिम व सिख विद्वानों के मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया यही नहीं धर्मवीर सिंह बग्गा ने “नेकी की दीवार ” के माध्यम से लोगों की सेवा की इसके अलावा गरीब बेटियों की शादी का पुनीत कार्य कई वर्षों से ये करते चले आ रहे हैं क्षेत्रवासियों ने इनके इस सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा ने बताया कि यदि कोई भूखा है तो भोजन बैंक में आकर निशुल्क भोजन ग्रहण कर सकता है उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है और हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे पुनीत कार्य करने चाहिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker