UP Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में राजधानी लखनऊ समेत कई शहर, जानें आज के मौसम का हाल

-
UP Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में राजधानी लखनऊ समेत कई शहर, जानें आज के मौसम का हाल
लखनऊ. उत्तर भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. मौसम विभाग (Met Department) का कहना है कि यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा.
प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं आगरा में इस साल का सबसे गर्म दिन शुक्रवार रहा. दोपहर 2.30 बजे तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों में तापमान 44 डिग्री के आसपास ही रह सकता है. लू के थपेड़े जारी रहेंगे. 12 अप्रैल तक मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. यूपी के कई प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. इतना ही नहीं, अगले पांच दिनों तक पारा ऐसे ही चढ़े रहने के आसार हैं.
गर्म हवाओं से लोगों का बुरा हाल
प्रदेश में इन दिनों आलम ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है, और फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगामी कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है.
मेरठ में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहने की संभावना है. आने वाले पांच दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से लोगों को चेतावनी भी जारी की गई है कि भयंकर लू के हालात में बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें.