Local

NR लखनऊ मंडल के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक कैसे अपनी संपत्तियों में कर रहा इजाफा शिकायती पत्र खोल रहा राज

👉टिकट की कालाबाजारी करके अर्जित किया नामी- बेनामी संपत्ति
👉इस आरक्षण पर्यवेक्षक ने स्टेशन के नजदीक रहने वाले आधा दर्जन लोगों को पाल रखा है दलाल
👉यूनियन के चर्चित नेताओं में अच्छी पकड़ होने से रुक चुका है तबादला

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशन अकबरपुर पर तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक के विरुद्ध इस समाचार पत्र को मिले शिकायती पत्र में उसकी काली कमाई का उल्लेख किया गया है जिसके जरिए वह धनकुबेर बना है और नानी -बेनामी संपत्तियां अर्जित करने में कामयाबी हासिल कर रहा है।

ज्ञात हो कि उक्त आरक्षण पर्यवेक्षक के विरुद्ध इस समाचार पत्र एवं पोर्टल पर गत दिवस के अंकों में ” उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरक्षण पर्यवेक्षक ने 17 साल की नौकरी में बनाई ढाई करोड़ की संपत्ति व उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक “काली कमाई के जरिए बना धनकुबेर”, “लगा बैनामा कराने की होड़ में” आदि शीर्षक में शिकायती पत्र में दर्शाए बिंदु पर खबर प्रकाशित की गई है जिसे आप सुधी पाठकों ने पढ़ा होगा।

आइए हम पत्र के अनुसार बताते हैं कि वह धन कुबेर कैसे बन कर अपनी नामी- बेनामी संपत्तियों में इजाफा कर रहा है | शिकायतकर्ता ने पत्र में कहा है कि इस आरक्षण पर्यवेक्षक द्वारा अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनाती के उपरांत स्थानीय आधा दर्जन दलालों को तरजीह दिया जिनके द्वारा तत्काल टिकट की कालाबाजारी का खेल शुरू हुआ।इस काली करतूत से उसके द्वारा लगभग 8 साल में अकबरपुर नगर के विभिन्न वार्डों में बेशकीमती जमीनों का बैनामा और भार वाहन ट्रक के साथ बुलेट की खरीदारी की गई।

यह भी कहा है कि उक्त आरक्षण पर्यवेक्षक की उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के चर्चित नेताओं में अच्छी -खासी पकड़ है और वह अपनी नाजायज कमाई का हिस्सा भी उन्हें समय-समय पर मुहैया कराता है।इसके चलते उसे यूनियन का डेलीगेट सदस्य बनाया गया है। गत वर्ष के शिकायती पत्र पर इसका तबादला शाहगंज रेलवे स्टेशन के लिए हो गया था किंतु यूनियन के नेताओं ने रोकवाकर उसके हौसले को और बुलंद कर दिया। अब वह कहते भी फिर रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जब तक चाहेंगे वहां पर नौकरी करेंगे।

……( शेष अगले अंक में)….

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!