Local

15 से 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को लगाया गया वैक्सीनेशन

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो बलिया ए, समद

बलिया बिल्थरा रोड राम सकल इण्टर कालेज सेमरी बिल्थरा रोड बलिया के समस्त छात्र एवं छात्राओं को आज कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगायी गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के डाॅ तनवीर आजम के आदेशानुसार श्रीमती शारदा देवी एएनएम , विजय कुमार गुप्ता वेरिफायर प्रमोद कुमार ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं इन्दू मिश्रा आशा कार्यकर्त्री नें पूर्वान्ह 10:00 बजे कालेज परिसर में पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता टी एन मिश्रा के देखरेख में वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ किया।

छात्र,छात्राओं के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधानाचार्य जगन्नाथ मिश्र एवं सभी शिक्षक जयगोविंद पाण्डेय, निजामुद्दीन,सुनील कुमार सिंह,राकेश कुमार यादव,नीरज यादव,सुरेन्द्र कुमार,प्रियंका उपाध्याय,पूजा,हेमंत कुमार मिश्र,प्रेमचंद मौर्य,सन्नीलाल श्रीवास्तव,मनोज कुमार के द्वारा काफी सहयोग कर वैक्सीनेशन कार्य सम्पादित कराया गया। इसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र एवं छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया।

वैक्सीन लगवाने हेतु छात्रों में काफी उत्साह देखा गया और सुबह से ही भीड़ लगी रही। टी एन मिश्रा ने वैक्सीन लगाने वाली टीम को सादर धन्यवाद देते हुए आमजनमानस से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु यह वैक्सीन लगवाना सभी के लिए नितांत आवश्यक है। इससे किसी प्रकार का आपको साइड इफेक्ट नहीं है और इसके साथ ही शेष बचे हुए छात्रों से शीघ्र वैक्सीन लगवाने की अपील की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker