Local

योगी जी के सांड के बिषय में वा कुछ और बातें

दोस्तपुर सुल्तानपुर। कल चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कुछ नेता ये कह रहे थे कि भाजपा शासन काल में पांच किलो राशन मिल रहा है उससे कुछ नहीं होता बल्कि योगीराज में पांच किलो राशन देने के बजाय पांच कुन्टल का नुक़सान करा रहे हैं उन नेता का ये आवाज़ सीधा योगी राज में दिख रहे जानवरों पर जा रहा था बल्की बोलते बोलते उन्होंने ये भी कहा की योगी जी का सांड है।

उन्होंने छोड़ दिया है फिर हाल हम उस समाजवादी पार्टी के महिला नेता से ये कहना चाहता हूं कि ये योगी जी का सांड नहीं है बल्कि आपके अपनों ने या फिर एक इन्सान के जितने भी रिश्ते होते हैं उन्होंने ये सांड छोड़ा है अब समाजवादी पार्टी के नेता ये नहीं मानेंगे उनको हम यह तर्क देना चाहते हैं कि योगी या मोदी जी के घर जाकर देख लीजिए कि कितनी गाय वा सांड है।

मगर पूरे उत्तर प्रदेश में कितनी गाय वा सांड है अगर ये मोदी और योगी जी की गाय वा सांड है तो हम हिन्दू धन्य है क्योंकि यही गाय वा सांड समाजवादी पार्टी वा बसपा एवं कांग्रेस की सरकार में देखने को नहीं मिलता था जिसको हम हिन्दू मां का दर्जा दिये है उनकी सरकारों में जब यही शब्द मीडिया पूछती थी कि आपकी सरकार में गाये वा बछड़े काटी जा रही है तो सरकार सीधे कहती थी कि नहीं तब तो ये गाय वा सांड नहीं दिखाई देता था।

लेकिन आज योगी सरकार में यही गाय वा बछड़े दिखाई दे रहे इस लिए यह साबित होता है कि अन्य सरकारों में हमारी गायों वा बछड़ों को काटा जाता था और योगी सरकार में नहीं इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश में गाय बछड़े दिखाई देते हैं यह भी बता देना चाहता हूं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बार बार इस चीज को कहा है कि योगी जी का सांड फसल बर्बाद कर दे रहे हैं।

किसान परेशान हैं अरे यही किसान तब तक गायों को पालते हैं जब तक वो दूध दे रही है उसके बाद उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं इस लिए हम यह कहते हैं कि आपकी तरह रह रहे इन्सान ही के गाय वा सांड है जो आप लोग छोड़ देते हैं और रही तीन सौ यूनिट बिजली की तो फ्री देने की बात तो अखिलेश और मुलायम सरकार में हिन्दुओं के त्योहार पर बिजली गायब रहती थी और मुस्लिमो के त्योहार पर बिजली रहती थी।

और तो और चौबीस घंटे में बिजली पांच घंटे भी सही से नहीं रहती थी और तीन सौ यूनिट फ्री देने की बात कर रहे हैं इतना ही मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार वा भाजपा की सरकार दोनों का गहराई से तुलना कर राष्ट हित में ओट कीजिए जिससे बाद में पछताना ना पड़े कि हमनें अपना वोट ग़लत पार्टी को दिया।

रिपोर्ट नीरज मिश्रा दोस्तपुर सुल्तानपुर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!