LocalUttar Pradesh

हम राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति के लिए काम करते हैं- शिव नायक वर्मा

अम्बेडकरनगर। हम राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति के लिए काम करते हैं जबकि अन्य राजनीतिक दल देश को तोड़ने वाली शक्तियों के साथ मिलकर सत्ता प्राप्त करने के लिए सभी हथकंडे अपनाते रहते हैं उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा शिव नायक वर्मा ने टांडा विधानसभा विधानसभा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तरफ से आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही श्री वर्मा ने कहा पिछड़ा वर्ग के लोग ज्यादातर खेती किसानी का काम करते हैं जिसके तहत जब बसपा और सपा की सरकारें थी.

उन लोगों ने गन्ना मिलों को कौड़ियों के भाव बेचकर अपने लोगों को उत्क्रमित करने का कार्य था जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चीनी मिलों को चालू करने के साथ-साथ इंसानों के बकाया को तो भुगतान किया ही गया वर्तमान में हर 15 में दिन चीनी मिले गन्ना मूल्य का भुगतान करके यह साबित कर रही हैं यह भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और किसानों का सबसे बड़ा हितेषी राजनीतिक दल है.

इसलिए हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कमल खिला कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें इसी क्रम में टांडा विधायक श्रीमती संजू देवी ने जोर देकर कहां की भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत ही अंत के उदय का है उसी के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्य करते हुए समाज के सभी वर्गों को समुचित स्थान सरकार और प्रशासन ने देकर यह सिद्ध करने का कार्य कर रही है कि हम ही वास्तव में पिछड़ा वर्ग के लिए कार्य करते हैं.

बाकी के दल समाचार पत्रों में अपनी वाहवाही करते रहते हैं पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार ने चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीट में 27% का आरक्षण देकर पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है कार्यशाला में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अनुराग जायसवाल विकास मोदनवाल ओमकार गुप्ता दिनेश मौर्या राजेंद्र वर्मा रामस्वरूप वर्मा जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार भाजपा की वरिष्ठ नेता लावती वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!