Local

सेना की भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय नीलेश यादव की पेट में दर्द होने से हुई मौत

दोस्तपुर/सुलतानपुर.  मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर बस्तीपुर ( गुलरा) नीलेश यादव पुत्र हिमांचल यादव उम्र 19 वर्ष जुड़ा हुआ है। जहां की रहने वाले नीलेश यादव देश की सेवा / सेना में जाने के लिए भर्ती की तैयारी हेतु प्रति दिन दौड़ लगाते थे ,शनिवार शाम को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे बने गांव के पास लिंक रोड पर लम्बी दौड़ के दौरान अचानक उनकी मृत्यु हो गयी । उनकी मौत से परिजनों व क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गयी ।

जानकारी के अनुसार नीलेश बहुत अच्छे धावक व होनहार थे , मध्यप्रदेश इंदौर एकेडमी में उनका तृतीय स्थान था। बी.ए.प्रथम वर्ष राणा अजीत सिंह कुंदा भैरोपुर में एडमिशन कराया हुआ था। कुंडा भैरोपुर से सेंटर डोमापुर गया हुआ था जहां पर परीक्षा देकर आया।और परीक्षा के बाद मध्य प्रदेश इंदौर जाने के लिए कह रहे थे। रोज की तरह नियमित रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल सहगिया मोड से लेकर ढड़वा तक दौड़ लगाकर वापस आ रहे थे जैसे सहगिया मोड़ के पास पहुंचे अचानक सीने में दर्द होने लगा.

दौड़ लगा रहे आसपास के साथियों को बताया कि मेरे पेट में दर्द हो रहा इतना कहकर सर्विस लेन के बगल बैठ गए। और यह बात सुनकर साथियों ने संहगिया मोड़ लेकर कामतागंज और घरवालों को बुलाकर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दिनांक-06-08-2022 शाम 6:30 बजे के लगभग साथियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं परिजनों में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। बड़ा भाई अभिषेक कुमार उम्र 30 वर्ष इलाहाबाद में परीक्षा की तैयारी कर रहा है छोटा भाई विवेक कुमार 21 वर्ष उड़ीसा में टैंकर चलाता है पिता हिमांचल यादव किसान है जीविकोपार्जन के लिए खेती किसानी करते हैं।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker