Local

सुभाष हत्याकांड का टांडा कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

टांडा(अम्बेडकरनगर) : कोतवाली के सकरावल मोहल्ले में 13 वर्षीय बालक सुभाष की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंके जाने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl

गौरतलब है कि मामले में पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक तथा  क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन में उक्त हत्याकाण्ड को अतिशीघ्र खुलासे हेतु आदेशित किया गया था। हत्याकाण्ड में काफी संदिग्ध लोगो से पूछताछ व सुरागरसी  की गयी।

साक्ष्यों के संकलन व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर  मुखबिर खास की सूचना पर कश्मीरिया चौराहा के पास से अभियुक्त सन्दीप कुमार पुत्र वीरेन्द्र पाल नि०मो० सकरावल पूरब थाना को० टाण्डा अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सन्दीप उपरोक्त ने घटना के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि वह उस दिन काफी नशे में था तथा मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देख कर कामान्ध होकर सुभाष उर्फ डोकोमो को मोबाइल दिखाने के बहाने बहला फुसला कर झाड़ियों में गलत काम करने की नीयत से ले गया किन्तु सुभाष के घर पर बता देने की बात कहने पर वही पास पड़ी ईंट से उस पर पीछे से सिर व गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में  विजेन्द्र शर्मा (प्र०नि०) उ0नि0 श्री राम उग्रह कुशवाहाकां० प्रदीप कुमारका0 कुशलपालम०कां० अंजू मिश्रा 6. का०चा0 अजीत यादव रहे टांडा कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गुप्तार करने वाली टीम को बधाई दी है

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker