Local

शादी समारोह में गए भाजपा नेता की मोटरसाइकिल को उचक्को ने किया गायब

टांडा(अम्बेडकरनगर)मित्र के घर पर शादी समारोह में गए भाजपा नेता की मोटरसाइकिल को उचक्को  ने गायब कर दिया पीड़ित भाजपा नेता ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है । टांडा कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में मनोज कुमार यादव बताया कि अपनी गाड़ी 27.01 .2022 शाम लगभग 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे के बीच में डॉ मनीषा यादव के निवास स्थान के बगल मोहल्ला नेहरू नगर टांडा  में मित्र के घर पर शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था.

उस समय में अपनी गाड़ी संख्या यूपी 45 AC 9606 एचएफ डीलक्स मैरून कलर  बाइक पंडाल के बाहर खड़ा किया था वापस आया तो देखा मेरी गाड़ी उस स्थान पर नहीं है तो काफी खोजबीन किया पर गाड़ी का पता नहीं चल पाया बहुत लोगों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया । पीड़ित ने टांडा कोतवाली मे तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कर गाड़ी बरामद करवाने की मांग की है।

Read also : UP Election 2022 :BJP ने जारी की 91 प्रत्याशियों की एक और सूची, जलालपुर से सुभाष राय के साथ सीतापुर से गाजीपुर तक जानें किसे मिला मौका

Read also : UP BSP Candidate List 2022: पीलीभीत से फतेहपुर तक बसपा प्रत्याशियों की एक और सूची जारी, 53 नामों की घोषणा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!