विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की दुकानों पर चेकिंग

टांडा(अम्बेडकरनगर). विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में सीओ और आबकारी इंस्पेक्टर के साथ शनिवार को क्षेत्र की शराब की दुकानों पर चेकिंग की । इस दौरान एनटीपीसी, इल्तिफ़ातगंज ,उतरेथू व ऐनवा में शराब की दुकानो की गहन चेकिंग की इस दौरान अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर भी चेक करते हुए शराब के दामों में ओवर रेटिंग न हो समेत कई विन्दुओ पर जांच की । एसडीएम बाबूराम ने कहाकि दुकानों पर साफ सफाई होनी चाहिए। चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने पुलिस टीम व आबकारी विभाग को शराब की दुकानों की नियमित चेकिंग करते रहने को कहा। संयुक्त टीम में आबकारी विभाग की टीम समेत क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के साथ सहित भारी संख्या में फोर्स रही।
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली’