Local

मलिहाबाद में कांग्रेस से रेखा रावत की मजबूत दावेदारी

  • मलिहाबाद में कांग्रेस से रेखा रावत की मजबूत दावेदारी

लखनऊ। मलिहाबाद विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मांग रही रेखा रावत दिन रात क्षेत्र का दौरा कर रही है। मंगलवार को रेखा ने माल स्थित गांव गुफरा मऊ का सघन दौरा किया। गौरतलब है कि रेखा गौतम सन 2002 में ग्राम प्रधान रही है और गत चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी लड़ा था। रेखा रावत का नाम तब प्रदेश स्तर पर उछला जब लखीमपुर-खीरी काण्ड के दौरान वह प्रियंका गांधी के काफिले के साथ पुलिस को घता बताते हुए किसानों से मिलने पहुंच गई थी।

मीडिया से बातचीत करते हुए रेखा रावत ने कहा कि मलिहाबाद विधायक कभी गांवों में झांकने तक नहीं आते हैं। सड़क, बिजली, सफाई और पानी की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। छुट्टे, आवारा जानवर खेती बर्बाद कर रहे हैं और कोई हाल पूछने वाला नहीं है। महिला सुरक्षा की बात करते हुए रेखा रावत ने कहा कि यदि कांग्रेस उनको टिकट देती है तो वह क्षेत्र के विकास और समस्याओं को दूर करने में रात दिन एक कर देंगी।

वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी रेखा रावत को टिकट देने की बात करते हुए कहा कि जो महिला चुनाव से पहले लोगों के दुख दर्द का ध्यान रखती हो उसे विधायक बनना ही चाहिए।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker