Local

मंडलायुक्त नवदीप   द्वारा एमसीएच विंग एल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया

टांडा (अम्बेडकरनगर) : मंडलायुक्त नवदीप   द्वारा एमसीएच विंग एल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया मंडलायुक्त के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मंडलायुक्त द्वारा एमसीएच विंग एल 2 हॉस्पिटल में आई सी यू वार्ड, कोविड-19 कंट्रोल रूम, कोविड वार्ड तथा लगाए गए गैस प्लांट का जायजा लिया गया।

Also Read : मिशन यूपी: आज फाइनल हो जाएंगे दो चरणों के प्रत्याशियों के नाम, बीजेपी ने दो दिन 300 सीटों पर किया मंथन, 170 पर बनी सहमति

एमसीएच एल टू टाण्डा के बाद मंडलायुक्त का काफिला मेडिकल कॉलेज सदरपुर के वैक्सीनेशन कक्ष, ट्रायज एरिया कक्ष, पीआईसीयू वार्ड, पीडियाट्रिक्स वार्ड तथा कोविड- 19 कंट्रोल रूम का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट कोविड-19 वार्ड में एडमिट राहुल से माइक द्वारा उनके स्वास्थ्य एवं वहां के सुविधाओ के बारे में पूछताछ किया गया।

Also read : ‘तू चल मैं आई’ की राह पर यूपी की सियासत; कहां-किसने बदला पाला, किसके-कितने विकेट गिरे, देखें पूरी लिस्ट

स्पताल पहुंचकर निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया मंडलायुक्त ने लगभग आधे घंटे तक निरीक्षण किए इस दौरान जिलाधिकारी से सैमुअल पाल एन मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उप जिला अधिकारी टांडा एडीओ पंचायत अखिलेश गौड़ एडियोआई एसबीआई निर्दोष कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!