मंडलायुक्त नवदीप द्वारा एमसीएच विंग एल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया
टांडा (अम्बेडकरनगर) : मंडलायुक्त नवदीप द्वारा एमसीएच विंग एल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया मंडलायुक्त के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मंडलायुक्त द्वारा एमसीएच विंग एल 2 हॉस्पिटल में आई सी यू वार्ड, कोविड-19 कंट्रोल रूम, कोविड वार्ड तथा लगाए गए गैस प्लांट का जायजा लिया गया।
एमसीएच एल टू टाण्डा के बाद मंडलायुक्त का काफिला मेडिकल कॉलेज सदरपुर के वैक्सीनेशन कक्ष, ट्रायज एरिया कक्ष, पीआईसीयू वार्ड, पीडियाट्रिक्स वार्ड तथा कोविड- 19 कंट्रोल रूम का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट कोविड-19 वार्ड में एडमिट राहुल से माइक द्वारा उनके स्वास्थ्य एवं वहां के सुविधाओ के बारे में पूछताछ किया गया।
स्पताल पहुंचकर निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया मंडलायुक्त ने लगभग आधे घंटे तक निरीक्षण किए इस दौरान जिलाधिकारी से सैमुअल पाल एन मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उप जिला अधिकारी टांडा एडीओ पंचायत अखिलेश गौड़ एडियोआई एसबीआई निर्दोष कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।