बिधायक जी होर्डिंग वा बोर्ड लगाने से नहीं होता है बिकास, देखें कादीपुर में हुये भयावह विकास का Video

-
बदल रहा है कादीपुर बढ़ रहा है कादीपुर का बोर्ड दोस्तपुर में क्यों
दोस्तपुर सुल्तानपुर : दोस्तपुर में कादीपुर बिधान सभा के बिधायक के द्वारा एक बोर्ड लगाया है जिसमें लिखा गया है बदल रहा है कादीपुर बढ़ रहा है कादीपुर उसमें बिधायक के द्वारा बिकास कार्यों की प्रगति का ब्यौरा लिखा गया है जिसको पढ़कर इस संवाददाता से रहा नहीं गया इनके बिकास कार्यों का वर्णन करने से जो कुछ इस प्रकार से है.
इस बोर्ड पर लिखा गया है कि पुलों की मिली सौगात जिसका जीता जागता उदाहरण है दोस्तपुर का शाही पुल जिस पर बड़ी गाड़ियों के चलने पर लगी रोक दूसरा आक्सीजन प्लांट जो दोस्तपुर में दोस्तपुर मे दूर तक दिखाई नहीं देती तीसरा फायर स्टेशन जो दस किलोमीटर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है चौथा अपराधियों के हौसले हुए पस्त जो पुलिस पहले ही मैनेज कर लेती है पांचवां बिधुत ब्यवस्था जहां पर सिर्फ लूट ही लूट है छठवां सड़कों के श्रेत्र में हुआ एतिहासिक कार्य वो बिधायक जी के घर जानेवाले रास्ते को ही देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
सातवां नवोदय विद्यालय के प्रांगण में बरसात के पानी से ही अंदाजा लगाया जा सकता है आठवां किसान जनसेवा की शुरुआत जो दूर तक गायब है खोजने से दिखाई नहीं देता नौववा जगमग हुआ बाजार खम्भे तो है ब्लब गायब दसवां बस अड्डे का नवनिर्माण जो दोस्तपुर में आज तक नहीं हुआ ग्यारहवां बिजेथुआ धाम के बिकास में जुड़ा नया आयाम जिसका जीता-जागता उदाहरण है.
दोस्तपुर से बिजेथुआ धाम के लिए सड़क अरे बिधायक जी बोर्डिंग लगवाने से पहले यह सब चीजों लिए होते कि आप अपने गृह बाजार में कितना कार्य किये है जो आपको घर से निकलते ही दिखाई देता है वहां आपने कुछ नहीं किया फिर भी वहां पर बोर्ड लगा कर आप यह साबित कर दिया कि हमने जो किया वह कादीपुर के लोगों के लिए किया ना कि दोस्तपुर के लिए किया.