Local
बसखारी में 27 जनवरी को होगा महाभंडारा, अनुष्ठान में पहुंच रहे हैं प्रतिदिन श्रद्धांलु
-
बसखारी में 27 जनवरी को होगा महाभंडारा, अनुष्ठान में पहुंच रहे हैं प्रतिदिन श्रद्धांलु
टांडा (अंबेडकरनगर ): नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कस्बा बसखारी में विश्व शांति एवं जनकल्याणार्थ हेतु आयोजित विष्णु महायज्ञ का अनुष्ठान जारी हैयह अनुष्ठान विगत दिनो वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि विधान से पूजन अर्चन करने के साथ शुरू हुआ प्रतिदिन अनुष्ठान में सैकड़ों लोगों ने पूजन अर्चन कर विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कार्यक्रम संयोजक अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज एवं आयोजक मंडल के सदस्य युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने 27 जनवरी को होने वाले भंडारा महाप्रसाद कार्यक्रम में सभी से शामिल होने की अपील की । जिसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ विश्व शांति एवं जन कल्याणार्थ आयोजित इस महायज्ञ एवं भंडारा महाप्रसाद के कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी ध्यान आयोजक मंडल के द्वारा रखा जा रहा है।