-
पुलिस चेकिंग में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल
भीटी अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन व होटल, ढाबा एवं रात्रि गश्त के लिए उप निरीक्षक अनंत लाल अपने हमराही सिपाहियों के साथ रात करीब 2:30 बजे आनंद नगर चौराहे से नरहरपुर रोड पर निकले थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिससे पुलिस वालों ने घेर कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपू सिंह पुत्र सरोज कुमार सिंह निवासी बरई का पूरा थाना महरुआ बताया। युवक से तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। अभियुक्त अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर समेत अन्य गंभीर धाराओं में पूर्व में कार्यवाही विभिन्न थानों में की जा चुकी है।