Local

पंख संस्था द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया जोश

  • कुल 20 लोगों ने किया रक्तदान

टांडा(अम्बेडकरनगर) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर टांडा घंटाघर पर पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 रक्त वीरों ने शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान किया और अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई।*मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा ने किया 69वा रक्तदान किया ।

इससे पूर्व एस.डी.एम टांडा बाबूराम ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और सभी रक्त दानियों की काउंसलिंग खुद की। पंख संस्था की सराहना करते हुए उन्होंने हमारे मंगल भविष्य की कामना की। कश्मीर बारामुला से सी.आर.पी.एफ जवान लालचंद यादव एवं सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने सबसे पहले रक्तदान किया. शिविर मे २५ लोगों द्वारा रक्तदानी रूप में रजिस्ट्रेशन कराया गया.

जिसमे से २० रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मेंलाल चंद यादव,प्रदीप सिंह,पवन अग्रहरि,अविनाश मौर्य, सोनू, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद आरिज,मनप्रीत सिंह बग्गा,अंकित श्रीवास्तव, सूर्यायांश ,वेदांत,रिदम खन्ना,पुरुषार्थ अनूप,अब्दुर्रहमान, विवेक कुमार जायसवाल,यो गेश मिश्रा,कासिफ अहमद,अकमल, संतोष कुमार, मोहम्मद सैफ आदि मौजूद रहे जिला संयुक्त अस्पताल की टीम ने इस शिविर को लगाने में करने में संगठन का सहयोग किया।

मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा द्वारा कराए गए इस रक्तदान शिविर की नगर वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है इसके अलावा उन्होने वैक्सीनेशन कैंप समेत तमाम सामाजिक कार्य कराए है । सभी ने अंशु बग्गा इस कार्य की जमकर सराहना की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker