Local

नेमपुर से लेकर बढौली सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर हुआ असर

नेमपुर से लेकर बढौली सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर हुआ असर

दोस्तपुर/सुलतानपुर

मामला नेमपुर से लेकर बढौली तक टूटी हुई सड़कों का है, जहां पर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और लोगों का आवागमन दुर्लभ हो गया है। जहां सरकार के द्वारा आवागमन को बेहतर करने के लिए सरकार ने बड़ी योजना लांच किया था जिसका नाम थाl

Also Read : यूपी विधानसभा चुनाव: राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान; देखें लिस्ट

गड्ढा मुक्त सड़क उस अभियान के तहत क्षेत्र के कई सारी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया लेकिन योगी सरकार का यह दावा भी गड्ढा मुक्त वाला झूठा साबित हुआ। लेकिन हालत यह हो गया की नेम पुर से लेकर बढौली तक सड़के टूटी हुई हैं इतना ही नहीं बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है। लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Also read : हम तो एक में ही परेशान हैं, ‘मुसलमानों की 4 शादियों’ पर बोले ओवैसी

अभी कुछ दिन पहले 1076 पर सीएम हेल्पलाइन पर जनता के द्वारा शिकायत किया गया था। लेकिन उसका भी कुछ असर इस सड़कों पर नहीं दिखा। आखिर इस सड़क सरकार कब ध्यान देगी। क्षेत्र की जनता को कब सड़क गड्ढा मुक्त मिल आज भी जनता उम्मीद लगाए बैठी हुई है।

Also Read : ‘माफिया भाजपा लीग’, बाहुबली धनंजय सिंह को लेकर सपा का बीजेपी पर वार

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!