Local

नववर्ष की संध्या में यूथ आइकॉन प्रवीण ने 21वीं बार रक्तदान कर किया अलग अंदाज में किया नववर्ष का स्वागत

युवा प्रवीण के साथ कुल 10 युवाओं ने किया रक्तदान

युवाओं को बदलनी होगी अपनी परिपाटी-प्रवीण गुप्ता (यूथ आइकॉन)

युवान फॉउन्डेशन के बैनर तले हुआ आयोजन

टाडा (अम्बेडकरनगर) : कल जहां आंग्ल नव वर्ष के स्वागत के लिए पूरे विश्व में लोग अपने-अपने अंदाज़ में लगे थे वहीं जनपद में युवाओं की एक टोली ने नव वर्ष का स्वागत बिल्कुल अलग अंदाज में किया और नव वर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया।

बताते चलें कि दिनांक 01/01/2022 की देर सायंकाल में नए वर्ष के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर के रक्त कोष विभाग में युवान फाउण्डेशन-अम्बेडकर नगर के सौजन्य से आयोजित कराया गया। शिविर का आयोजन जिला यूथ आईकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।

रक्तदान शिविर में राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर के रक्त कोष विभाग में रक्तकोष प्रभारी की उपस्थिति में संतोष मिश्रा, नवीन दीक्षित, दीपक कुमार नाग, योगेश जायसवाल, रमेश एवं खुशीराम आदि का सहयोग रहा।

रक्तदान शिविर में 14 व्यक्तियों ने रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से योग्य पाये गये कुल 10 रक्तदानी निम्नवत है। प्रीतम संतोष कुमार मोहम्मद आसिफ प्रवीण कुमार गुप्ता (21वीं बार)मत्स्येंद्रअरविंद विश्वकर्म,सत्य प्रकाश आर्य,मोहम्मद साबिर
परमेश्वर गुप्ताअनीस अहमद

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker