Local

नगर पंचायत किछौछा के चेयरमैन व उनके पति ने दिया सपा से त्याग पत्र, बन सकता है नया समीकरण

  • नगर पंचायत किछौछा के चेयरमैन व उनके पति ने दिया सपा से त्याग पत्र, बन सकता है नया समीकरण

टांडा(अम्बेडकरनगर): समाजवादी पार्टी ने  राममूर्ति वर्मा को जब से टांडा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है तभी से सपा के विरुद्ध क्षेत्र में जबरदस्त विरोध होने लगा है अलीगंज और भूलेपुर और किछौछा मे सपा के विरुद्ध जबरदस्त विरोध देखने को मिला इसी बीच चेयरमैन शबाना खातून व उनके पति  ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है अंदरखाने से जो जानकरी मिल रही है उनकी बसपा मे जाने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है

सपा से अल्पसंख्यक समुदाय से टिकट न दिये जाने टाण्डा मे सपा को जबरदस्त विरोध का सामना  करना  पड़ा वही बसपा से शबाना खातून के चुनाव मैदान में आने की क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा चल रही है यदि से बसपा से अल्पसंख्यक समुदाय का प्रत्याशी चुनाव में उतरता है तो समाजवादी पार्टी के लिए यह खतरे की घंटी जैसी होगी । वही बसपा प्रत्याशी  मनोज वर्मा पूरे पांच साल जनता की सेवा मे लगे रहे ऐसे में  उनका टिकट कटता है तो बसपा में गुटबाजी को बल मिल सकता है । जो बसपा के लिए खतरे की घंटी है ।

UP Chunav: मंत्री और विधायक पर आरोप लगाकर दरोगा ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, कहा- BJP वालों ने खून पी रखा है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!