Local

तरकुलवा ने मैच जीत ट्राफी पर किया कब्जा

हिंदमोर्चा संवाददाता देवरिया: जनपद के तरकुलवा के दुबे टोला स्थित खेल मैदान पर चल रहे स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच तरकुलवा एवं शेरपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें तरकुलवा की टीम ने शेरपुर को हराकर के ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया।

कमेटी द्वारा निर्धारित आठ ओवर के इस मैच में तरकुलवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, तथा खिलाड़ियों ने अपने रोमांचक खेल खेल का प्रदर्शन करते हुए 51 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी शेरपुर की टीम ने मात्र 37 रन बनाकर ही पूरी टीम के खिलाड़ी आउट हो गए ।

Also read : UP Election 2022: ओपिनियन पोल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा, कहा- टीवी चैनल कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन

इस प्रकार तरकुलवा की टीम को विजई घोषित किया गया ।मैन ऑफ द मैच का खिताब तरकुलवा के खिलाड़ी दीपक तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हसमत अली को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आमिर शेख ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया तथा आपसी सद्भावना से खेल को खेले जाने का अपील किया ।

Also Read : सीडीओ ने ब्लाकों का किया निरीक्षण, अनुपस्थि कर्मचारियों का वेतन किया बाधित

इस दौरान अरमान,शाहनवाज, डंपी, मेजर,हाकिकुल्लाह, मंजीत भोलू मोदनवाल, संदीप, ताहिर ,हजरत,अजहर वारसी,मुन्ना,राजू, सलमान,सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker